- मनबढ़ों की पिटाई से फफक पड़ा सिपाही, राहगीरों ने मनबढ़ों को पकड़ा - सीओ अंडर ट्रेनिंग ने किया गिरफ्तार, कैंट में दर्ज हुआ केस GORAKHPUR: कैंट एरिया के तमकुही तिराहे पर गुरुवार दोपहर स्कूटी सवार मनबढ़ों ने यातायात सिपाही की पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना से आहत सिपाही फफक पड़ा। इसके बाद राहगीरों ने आरोपियों को दबोच लिया। सूचना पर पहुंचे सीओ प्रशिक्षु गिरफ्तार कर थाने ले गए। स्कूटी सवार युवक दोपहर 2.30 बजे अंबेडकर चौराहे से बाल विहार की तरफ जा रहे थे। जिस वक्त यह लोग तमकुही तिराहे पर पहुंचे ट्रैफिक रूकी हुई थी। जल्दी में आगे निकलने की कोशिश में इन्होंने स्कूल से घर लौट रही छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी। चाभी निकालने पर कर दी पिटाई ड्यूटी पर तैनात सिपाही दीपू चंदन ने रोका तो उलझ गए। गाड़ी की चाभी निकालने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना को देख राहगीर आवाक रह गए। सिपाही बिलख पड़ा, इसके बाद राहगीरों ने स्कूटी सवार युवकों को पकड़ लिया। सिपाही के सूचना देने पर पहुंचे सीओ प्रशिक्षु आशुतोष त्रिपाठी आरोपियों को कैंट थाने ले गए। एसएसपी के निर्देश पर देर शाम कैंट पुलिस ने पकड़े गए युवक खोराबार के सिद्धार्थपुरम के हरिनारायण सिंह व चिलुआताल, मानीराम के विशुनपुर के अनिल सिंह के खिलाफ सरकारी में काम बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर कैंट मनोज पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।