i special

मेष राशि की संक्रान्ति 13 अप्रैल को, उसी रात 3.31 पर समाप्त हो जाएगा खरमास

मई और जून महीने में दो दर्जन से अधिक मांगलिक कार्यो का शुभ मुहूर्त

ALLAHABAD: इस साल सहालग का सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। 13 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद शादी ब्याह के लिए मुहूर्त मिलने लगेगा। शहर में घरों से लेकर गेस्ट हाउस तक में शहनाई की जमकर गूंज सुनाई देगी तो 14 अप्रैल से शुरू होकर दो महीन से अधिक समय तक मांगलिक कार्यो के लिए शुभ मुहूर्तो का संयोग बना रहेगा। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं। दिवाकर त्रिपाठी पूर्वाचली ने बताया कि सूर्य की अश्रि्वनी नक्षत्र और मेष राशि की संक्रान्ति 13 अप्रैल को रात 3.31 बजे होगी। इसी के साथ खरमास का समापन हो जाएगा।

सहालग के मिलेंगे 44 शुभ मुहूर्त

सहालग के इस सीजन में मांगलिक कार्यो के लिए बम्पर मुहूर्त मिल रहा है। जिसका श्रीगणेश 14 अप्रैल से हो जाएगा। अप्रैल के शेष बचे दिनों में 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 28, 29 व 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त बना हुआ है। मई महीने में चार, छह, सात, आठ, नौ, 11, 12, 14, 15 व 21 तारीख को विवाह का श्रेष्ठ संजोग मिल रहा है। इसी तरह जून महीने की एक से लेकर आठ तारीख तक लगातार सर्वश्रेष्ठ नक्षत्रों की बेला में मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे। उसके बाद 10, 17, 18, 22, 23, 27, 29 व 30 जून और एक और तीन जुलाई को भी मांगलिक कार्यो चलता रहेगा।

चार जुलाई को श्री हरिशयनी एकादशी से लगेगा विराम

ज्योतिषाचार्य पं। विद्याकांत पांडेय ने बताया कि सहालग के सीजन का अंतिम मांगलिक कार्य तीन जुलाई तक रहेगा। चार जुलाई को श्री हरिशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को विधि विधान से पूजन कर सुलाया जाएगा। इसके साथ ही विवाह आदि के लिए मांगलिक कार्य स्थगित हो जाएंगे। जिसका मान 30 अक्टूबर तक बना रहेगा।