हेडिंग- ड्रग्स एडिक्ट्स को फंसाकर करते थे किडनी-लीवर का सौदा

-किडनी कांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी ने एक को नौबस्ता और दूसरे को आजमगढ़ से पकड़ा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर से जुड़े किडनी कांड के मामले में शुक्रवार रात एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक आरोपी को नौबस्ता और दूसरे को आजमगढ़ से पकड़ा गया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे के लती और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे का लालच देकर जाल में फंसा लेते थे. एसआईटी ने दोनों को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेज दिया.

अब तक 13

किडनी कांड की जांच कर रही एसआईटी अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसआईटी को नौबस्ता हंसपुरम निवासी मोहित निगम और आजमगढ़ के सिप्पू राय की तलाश थी. मोहित ने ही साकेत नगर निवासी एक महिला की किडनी का सौदा किया था, लेकिन महिला को जब सच्चाई का पता चला तो वह दिल्ली से भाग आई थी. एसआईटी ने मोहित के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि आजमगढ़ निवासी सिप्पू राय मोहित का करीबी साथी है. मोहित गरीब और नशे के लती लोगों को फंसाकर उनकी किडनी और लीवर का सौदा करता था. इसके बाद सिप्पू उन लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. एसआईटी ने रात को लोकेशन मिलने पर दबिश देकर मोहित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एसआईटी की दूसरी टीम ने आजमगढ़ से सिप्पू को दबोच लिया.