दिल्ली में रिमोट से सोल्वड करवा रहे थे पेपर

पास कराने के लिए मोटी रकम की हुई थी डील

Meerut। एमबीबीएस उत्तर पुस्तिका घोटाले के बाद एसटीएफ ने अब एसएससी का ऑनलाइन पेपर सोल्वड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टर माइंड समेत दो लोगों को दबोच लिया है।

मौके से दबोचा

एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजनौर का रहने वाला सोनू रिमोट द्वारा एनसीआर में एसएससी का पेपर लीक कर रहा है। उन्होंने सर्विलांस के जरिए सोनू व उसके दूसरे साथियों को दिल्ली में एक एसएससी के सेंटर से ऑनलाइन पेपर को सोल्वड कराते हुए दबोच लिया।

मोटी रकम के बदले

एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि एसएससी का पेपर रिमोट से सोल्वड कराने के लिए मोटी डील की जाती है। एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि सोनू के पास से रिमोट वह रिमोट मिला है, जिससे वह पेपर सोल्वड करा रहा था।

जुड़े हैं तार

एसटीएफ का कहना है कि एमबीबीएस के उत्तर पुस्तिका बदलवाने के मामले में पकड़े गए आरोपियों के तार जुड़ सकते हैं, जिससे कई और राज खुल सकते है। सभी से पूछताछ की जा रही है।