- 2018-19 सत्र से कर सकते हैं स्टूडेंट्स एप्लाई

- स्टूडेंट्स में भी उक्त कोर्स के प्रति देखा गया क्रेज

आगरा। डॉ। भीमराव आम्बेडकर विवि के इंजीनियरिंग विभाग में इस सत्र से दो नए कोर्सो की शुरूआत की जा रही है। अब स्टूडेंट्स सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकेंगे। विवि द्वारा संबंधित कोर्स में इसी सत्र से आवेदन भी मांगे जा रहे हैं।

छात्र के प्रस्ताव पर किए शुरू

विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र 2018-19 से सिविल ब्रांच में 60 सीट, इलेक्ट्रॉक्सि ब्रांच में 60 सीट पर प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उक्त कोर्स शुरू करने को लेकर छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रपोजल रखा गया था। जिस पर विचार करने के बाद कोर्स जारी करने का निर्णय लिया गया। प्रोफेशनल कोर्स का विवि में स्टूडेंट्स के बीच क्रेज बढ़ रहा है। इस सत्र से सिविल ब्रांच और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में स्टूडेंट्स खासी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। इससे पूर्व आईटी में असुविधा को ध्यान में रखकर अधिकतर स्टूडेंट्स एडमिशन लेने से कतराते थे।

बुनियादी सुविधाओं में इजाफा

आईटी में पहले की अपेक्षा कुलपति डॉ। अरविन्द दीक्षित के प्रयास से परिसर में बुनियादी सुविधाओं में इजाफा हुआ है। हाल ही में स्मार्ट क्लास के साथ छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था को बेहतर किया गया है।