07:43 बजे नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूटा
सेना की एविएशन यूनिट की 202 स्कवाड का ध्रुव हेलीकॉप्टर शाम करीब सात बजे मानसबल स्थित सैन्य शिविर से नियमित उड़ान भर रहे थे. इस हेलीकॉप्टर में पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल गुलाटी सवार थे. उनके साथ ही उनके सह पायलट मेजर ताहिर खान भी थे. ऐसे में करीब शाम 07:43 बजे हेलीकॉप्टर का संपर्क अपने नियंत्रण कक्ष से टूट गया. इसके दो मिनट बाद हेलीकॉप्टर सफापोरा इलाके में क्रूशू के जगंलों में विमान गिर गया और उसमें आग लग गई.

जोरदार धमके के साथ उसमें आग लग गई
नियंत्रण कक्ष के सूत्रों की मानें तो हेलीकॉप्टर पहले एक पहाड़ी से टकराया और फिर जोरदार धमके के साथ उसमें आग लग गई. जंगल के साथ सटे नागमूला चिवा गांव के रहने वाले अब्दुल रशीद ने बताया कि मैंने आग की लपटों के साथ हेलीकॉप्टर को गिरते हुए देखा. इस बीच, हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस, दमकल कर्मी तथा स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. सेना ने हादसे के शिकार पायलट व सह पायलट के शव बरामद कर लिए.

3 माह पहले हुई थी मेजर ताहिर की शादी
सेना के प्रवक्ता कर्नल ब्रिजेश पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और पहाड़ी से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुआ है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. संबंधित सूत्रों से बताया कि हादसे में शहीद हुए मेजर ताहिर खान की शादी को अभी 3 महीने ही हुए हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk