-मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के नजदीक हुआ हादसा

-मेरठ से सरधना की जा रही थी रोडवेज की लो फ्लोर बस

Meerut। मेरठ-करनाल हाईवे पर गुरुवार दोपहर दबथुवा गांव के निकट रोडवेज की तेज रफ्तार लो फ्लोर बस बाइक से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे जा गिरी। हादसे में बस परिचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 45 यात्रियों समेत बाइक सवार देवर-भाभी घायल हो गए। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक है।

सरधना आ रही थी बस

रोडवेज की लो फ्लोर बस दोपहर मेरठ से सरधना आ रही थी। दबथुवा गांव के नजदीक बस आगे चल रही बाइक से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। चालक ने किसी तरह तरह बस को नियंत्रित करने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हुई और कई पलटी खाते हुए हाईवे किनारे जा गिरी। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल यात्रियों को किसी तरह बस से निकाला और एंबुलेंस व निजी वाहनों से मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया।

अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी

दुर्घटना में बस परिचालक सिद्धार्थ (32) निवासी अजंता कालोनी मेरठ और रोडवेज में चालक दिलशाद (25) निवासी बहादुरपुर की मौत हो गई। इनके अलावा करीब 45 यात्री व बाइक सवार बाडम गांव निवासी ऋषि व उसकी भाभी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

-------

मुआवजा दिलाएंगे : सोम

घटनास्थल के अलावा विधायक संगीत सिंह सोम जिला अस्पताल मेरठ भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों का ढाढस बंधाया और कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजा दिलाया जाएगा।

-------

हादसे में ये लोग हुए घायल

शहनाज पुत्री अशफाक निवासी सरधना, माजिद पुत्र इस्लाम व मोहसिन पुत्र मोहम्मद मुक्कमिल निवासीगण रियावली नंगला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, शाहनवाज पुत्र इरफान व जैतून निशा पत्नी इरफान निवासीगण आजाद नगर सरधना, कमलेश पत्नी नरेश, विशू पुत्र महेंद्र निवासीगण बाडम थाना क्षेत्र रोहटा, अनुज पुत्र राजवीर, मोहम्मद साजिद, इकराम आदि।