GORAKHPUR: गोरखपुर में मेट्रो बनाने के लिए दो रूट चिह्नित किए गए हैं। कमिश्नर ने इसकी समीक्षा करके सर्वे करने वाले संस्था राइट्स को निर्देश दिया है कि सर्वे रिपोर्ट संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दें। उन्होंने विभागों को निर्देश दिया है कि इस सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन कर अपनी आख्या दें। गोरखपुर महानगर में मेट्रो निर्माण में तेजी लाने के लिए उन्होंने विभागीय समन्वय पर बल दिया।

बताया कि मेट्रो के दो रूट चिह्नित किए गए हैं। श्यामनगर से सूबा बाजार 18 किमी है। इसमें भविष्य में कालेसर व बाईपास तक विस्तार किया जा सकेगा। दूसरा रूट गुलहरिया से नौसड़ तक है, जो 14.5 किमी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, पीडब्लूडी, एयरफोर्स, रोडवेज, ट्रैफिक और रेलवे विभाग को सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी। जो इस पर अपनी आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराएंगे। फिर होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मेट्रो के मुख्य अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि मेट्रो निर्माण केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से पीपीपी माडल पर किया जाएगा। राइट्स संस्था के मैनेजर नीरज शर्मा ने सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया। बैठक में डीएम के। विजयेन्द्र पांडियन, जीडीए उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।