--control room से बेसिक स्कूल्स की हो रही monitoring

VARANASI

'शिक्षाग्रह' योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट के बेसिक स्कूल्स की मॉनीट¨रग जारी है। इस क्रम में दूसरे दिन बुधवार को बीएसए हरिकेश यादव ने दो सहायक अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया। वहीं आठ प्रधानाध्यापक को एडवर्स एंट्री व वार्निग दी गई है। बीएसए ऑफिस में कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट के बेसिक स्कूल्स की मॉनीटरिंग फोन से की जा रही है। इस दौरान टीचर्स, बच्चों, रसोईयां से बात कर उपस्थिति सहित अन्य डिटेल जांचा जा रहा है।

फोन से हो रही चेकिंग

इस क्रम में सुबह 8.क्भ् से दोपहर एक बजे तक ब्7 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल को फोन किया गया। इस दौरान प्राइमरी स्कूल, पिसौर की सहायक अध्यापिका विभा राय व सहायक अध्यापक पवन कुमार सिंह को बिना सूचना अवकाश पर रहने व फोन न उठाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। उधर सेवापुरी विकास खण्ड के प्राइमरी स्कूल परसीपुर, सुइलरा, कपसेठी, घोसिला, रामेश्वर, सातों महुआ तथा काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय सुसुवाहीं तथा हरहुआ, प्राथमिक विद्यालय पिसौर में छात्रों की पचास फीसद से कम उपस्थिति होने के कारण प्रधानाध्यापकों को चेतावनी व प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। प्राथमिक विद्यालय, नासिरपुर के प्रधानाध्यापक के अवकाश की सूचना हेल्पलाइन पर न दिए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है।