इसके बाद तमाम ट्रक मालिक सीओ सदर के ऑफिस पहुंच गए, जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। सीओ सदर के ऑफिस पहुंचे समिति के सदस्यों ने कहा पुलिस जानबूझ कर उनका उत्पीडऩ कर रही है। चौकी इंचार्ज हरिओम चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े लोगों ने कहा पुलिस उनसे जबरन प्रति ट्रक एक से दो हजार रुपए देने की मांग कर रही है। समिति ने कहा सारी लाइबिल्टी पूरी करने के बाद ही ट्रक को विकासनगर से सिटी में लाया जाता है। फिर पुलिस किस बात के लिए रुपए की मांग कर रही है? विरोध दर्ज कराने वालों में हरेंद्र वालियान, संजीव मलिक, विकास मलिक, विपिन कुकरेजा, बालिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।