BANKA/PATNA: बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के लीलावरन गांव के समीप भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की देर रात को दो ट्रकों की टक्कर में केबिन में दब जाने से चालक और खलासी की मौत हो गई। दोनों ट्रकों में इतनी जोरदार टक्कर हुई थी कि दोनों गाडि़यों के परखचे उड़ गए। ट्रक की केबिन चिपट गई। उसमें दब जाने के कारण चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाराहाट थाने की पुलिस ने जेसीबी की मदद से केबिन में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालकर प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही उन दोनों की मौत हो गई। मृतक चालक गजेंद्र राय और खलासी का महेद्र राय था। गजेंद्र मुजफ्फरपुर जिले के छाजन दूवयाही गांव का तथा महेंद्र उसी जिले के वायाडीह गांव का रहने वाले थे।

भलजोर की ओर से आ रहा ट्रक चावल लेकर पूर्णिया स्थित गुलाबबाग मंडी जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने पूर्व से सड़क पर खड़े कोयले से लदे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सड़क पर खड़े कोयला लदे ट्रक के चालक व उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।