-फर्जी तरीके से चले रहे थे दोनो सेंटर्स, एसडीएम सदर ने की छापेमारी

-एक माह पहले DM ने रजिस्ट्रेशन किया था कैंसिल

VARANASI:

सिटी में फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का चाबुक चलने लगा है। एसडीएम सदर अंकित अग्रवाल ने मंगलवार को छापेमारी करते हुए लोहता बाजार व चांदपुर बाजार में दो फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को सीज किया। लोहता बाजार स्थित सरोजनी नायडू अल्ट्रासाउंड सेंटर व चांदपुर में प्रयाग अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन डीएम प्रांजल यादव ने एक माह पूर्व ही कैंसिल कर दिया था। इसके बावजूद फर्जी कागजात के तौर पर दोनों सेंटर्स चल रहे थे।

पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड

प्रयाग अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी हुई तो एसडीएम सदर ने मौके पर पोर्टेबल मशीन पायी। इन मशीनों के द्वारा कहीं भी पहुंचकर अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया जा सकता है। जबकि सरोजनी नायडू सेंटर पर इस तरह की मशीन नहीं मिली। फिलहाल दोनों सेंटर्स को सीज कर उन्हें नोटिस थमा दी गई है। छापेमारी को देखते हुए सिटी के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के शटर भी धड़ाधड़ गिर गये।

----------------------

वर्जन--

पीसीपीएमडीटी एक्ट के तहत हर अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। दोनों सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन कैंसिल था। ये इसके बावजूद फर्जी तरीके से चल रहे थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अंकित अग्रवाल,

एसडीएम सदर