इंसानो जैसी ममता
शायद यह सुनकर आप भी शॉक्ड हो गए होंगे, लेकिन यह मामला एरिका के बंदरगाह में देखने को मिला है। जहां पर एक बार फिर प्रेग्नेंट डॉगी ने यह साबित कर दिया है कि उनमें भी मातृत्व के नाम पर इसांनों जैसी ममता होती है। जी हां एरिका में एक नशे की शौकीन मां अपने दो साल बच्चे को भूखा प्यासा छोड़कर नशे में चूर पड़ी थी। ऐसे में बिलखते उस बच्चे को देखकर कर उसकी मां दिल भले ही न पसीजा हो लेकिन एक गर्भवती फीमेल डॉगी का दिल पसीज गया और उसने बच्चे को अपना दूध पिलाकर जिंदा रखा। हालांकि अभी इस दो साल के मासूम का नाम अभी तक नही पता चल सका, लेकिन जिस किसी ने यह कृत्य देखा हैरान था। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को वहां से सुरक्षित उठाया और वहां के इस बच्चे को सेंटियागो के एक अस्पताल में भर्ती करवाया।

डॉगी का दूध पी रहा
यहां पर अस्पताल में डॉ जुआन नियो ने इस बच्चे का उपचार किया। इस दौरान डॉक्टर डॉ जुआन नियो का कहना है कि बच्चा कुपोषण का शिकार है। वह बेहद ही कमजोर हो चुका है। उसके शरीर में अब 24 घंटे दर्द और लंबे समय से स्कीन प्राब्लम है। जिससे साफ है कि इस बच्चे की कोई खास केयर नही की गई है। ऐसे में यह प्रेग्नेंट फीमेल डॉगी इसके लिए भगवान साबित होती है जिसने इस बच्चे अपना दूध मिलाकर जिंदा रखा। वहीं इस संबंध में एरिका के पुलिस कैप्टन डीयागो गजार्डोने का कहना है यह बच्चा एक मैकेनिक की वर्कशॉप में डॉगी का दूध पी रहा यह बच्चा किसी गरीब इलाके का है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बच्चे को देखकर साफ नजर आता है कि उसे लावारिस छोड़ दिया गया था। वो भूखा था और फीमेल डॉग द्वारा दूध पिलाते उसे वहां से गुजर रहे लोगों देख लिया।

pregnant dog ने दूध पिलाकर दो साल के बच्‍चे को जिंदा रखा

मां नशे में चूर पड़ी
इसके साथ ही उनका कहना था कि जिस समय की यह घटना है कि उस समय उसकी मां नशे में चूर पड़ी थी। हालांकि इसके बाद इस बच्चे के पिता को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद वह काफी देर बाद अस्पताल पहुंचे। हालांकि इस बच्चे को उन्हें भी नही सौपा गया है। जिससे फिलहाल वह बच्चा चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया है। ऐसे में इस पूरे मामले में नाबालिगों के लिए काम करने वाली संस्था ने बच्चे के मां पिता के खिलाफ एक्शन लिया है। उसने अदालत में अर्जी दायर की है। जिससे इस मामले में 22 सितंबर को सुनवाई होगी। जिसके बाद यह तय होगा कि बच्चा किसके पास रहेगा। हालांकि बच्चे के साथ ऐसी लापरवाही करने वाले इन मां पिता को अभी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk