छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) की शनिवार को हुई कमेटी मीटिंग में चुनाव पदाधिकारी व चुनाव समिति सदस्यों के चुनाव की तिथि पर मुहर लग गई। माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह नौ से साढ़े दस बजे तक चली इस बैठक में 16 जनवरी को उक्त चुनाव कराने पर सहमति बनी। मीटिंग की शुरुआत पिछले गुरुवार को हुई कमेटी मीटिंग के मिनट्स को पढ़ कर की गई। फिर उसे हाउस में अनुमोदन भी कराया गया। कमेटी मीटिंग के दौरान यूनियन अध्यक्ष आर.रवि प्रसाद ने चुनाव पदाधिकारी व चुनाव समिति के सदस्यों का चुनाव 16 जनवरी को कराने की घोषणा की। यूनियन नेतृत्व ने फैसला लिया कि चुनाव पदाधिकारी के चुनाव से लेकर यूनियन का आम चुनाव श्रम व नियोजन विभाग की निगरानी में स्वतंत्र तरीके से कराया जाएगा। यूनियन के कमेटी मेंबर ही एक चुनाव पदाधिकारी व छह चुनाव समिति सदस्यों का चुनाव करेंगे। उप श्रमायुक्त द्वारा भेजे गए श्रम अधिकारी पर्यवेक्षक के तौर पर चुनावी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जानकारी हो कि यूनियन के सत्ता व विपक्ष की ओर से सात-सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बैठक में आर रवि प्रसाद के अलावे बीके डिंडा, शिवेश वर्मा, शहनवाज आलम, अरविंद पांडेय आदि मुख्य रूप शामिल थे।

वोटर्स लिस्ट का प्रकाशन 15 को

एक निर्वाची पदाधिकारी एवं छह सदस्यीय चुनाव उप समिति के चुनाव को लेकर 15 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। यूनियन अध्यक्ष आर.रवि प्रसाद की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे यूनियन कार्यालय में किया जाएगा। नामांकन पत्र का वितरण दूसरे दिन 16 जनवरी को सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक किया जाएगा। उसी दिन सुबह साढ़े दस बजे से 10.45 तक नामांकन पत्र जमा करना हैं। प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन उसी दिन मंगलवार को 10.45 बजे किया जाएगा संविक्षा 10.45 से 11 बजे तक होगा। नामांकन पत्र की वापसी 11 बजे से लेकर 11.15 तक होगा जबकि प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन मंगलवार को ही अपराह्न 11.15 बजे यूनियन कार्यालय में किया जाएगा। फिर उसी दिन चुनाव दोपहर 12 बजे से एक बजे व मतगणना दोपहर एक बजे से किया जाएगा।