मुंबई से रांची आ रहा था विमान, दूसरा टायर लगाकर किया रवाना

RANCHI : मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट का अगला टायर रांची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक फट गया। ऐसे में इस फ्लाइट से यात्रा कर रहे 173 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। इसके उपरांत बेंगलुरु से दूसरा टायर मंगाकर इस फ्लाइट में लगाया गया, फिर इसे वापस रवाना किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, टायर के बहुत ज्यादा घिस जाने की वजह से ही यह फट गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बिना सूचना विमान कैंसिल

इंडिगो विमान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शनिवार को रांची से बेंगलुरु जाने वाले विमान को कैंसिल करने की कोई सूचना नहीं दी गई। ऐसे में पैसेंजर्स अपने टाइम पर एयरपोर्ट पहुंच गए। जहां उन्हें जानकारी मिली कि विमान को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि विमान कैंसिल होने पर पैसेंजर्स को पहले ही एसएमएस से सूचना दे दी जाती है। लेकिन शनिवार को विमान कैंसिल की सूचना किसी भी पैसेंजर को नहीं दी गई। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि इंडिगो के विमान से लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें टेक्निकल फॉल्ट होने की बात कहीं गई है।