न्यू एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
10 साल तक गूगल मैपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले ब्रायन मैक्लेंडन अब उबेर से जुड़ चुके हैं। उबेर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, गूगल इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसीडेंट रहे ब्रायन अब हमारे साथ शामिल हो गए। और वह कंपनी की न्यू एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर वर्क करेंगे। ब्रायन पिट्सबुर्ग सेंटर पर रहकर इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के तरीके बताएंगे। ब्रायन उबेर मैपिंग को गाइड करेंगे, जोकि सेल्फ ड्राइविंग कार और वाहन सेफ्टी के लिए काफी मददगार है।

गूगल अर्थ और मैप प्रोजेक्ट्स से जुड़ रहे
आपको बताते चलें कि, ब्रायन काफी टैलेंटेड इंजीनियर और इंटरप्रेन्योर माने जाते हैं। इन्होंने Google Earth और Google Maps जैसे बड़े-बड़े प्रोजक्ट्स पर काम किया है। जोकि वर्ल्ड-क्लॉस प्रोजेक्ट माने जाते हैं। ब्रायन गूगल के उन इंप्लॉइज में जाने जाते हैं, जोकि एक्वीजीशन के जरिए इस दिग्गज सर्च इंजन कंपनी से जुड़े और कई सालों तक वहां काम भी किया। इसके अलावा ब्रायन गूगल के 'Geo' प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रहे। जोकि मैप, अर्थ और स्ट्रीट व्यू में काफी मददगार साबित हुआ।   

मैपिंग टेक्नोलॉजी में माहिर
मैपिंग टेक्नोलॉजी में महारत हासिल होने के कारण ब्रायन उबेर से जुड़ सके। वैसे मैपिंग की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की बात करें, तो उबेर अभी गूगल और एप्पल से काफी पीछे है। लेकिन कंपनी ब्रायन को यह जिम्मेदारी सौंपकर अपनी परिपक्वता हासिल करना चाहता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk