बुधवार को शुरू हुई थी मुठभेड़

बुधवार को कश्मीर के बांदीपोरा जिले में अबु कासिम समेत छह से आठ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद विशेष कमांडो बुलाए गए और घेराबंदी की गयी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जिले के सथरी इलाके में जवानों को कुछ आतंकियों की हरकत देखने को मिली थी। देर रात तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सात पैरा कमांडो, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की भी मदद ली गयी।

सैन्यकर्मी शहीद

लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी व ऊधमपुर हमले के मास्टरमाइंड कासिम को उसके छह साथियों समेत जिंदा अथवा मुर्दा पकडऩे के लिए बांडीपोर के जंगल में हुए इस अभियान में बुधवार शाम एक सैन्यकर्मी भी शहीद हो गया। आतंकियों से मुठभेड़ बांडीपोर कस्बे से करीब पांच किलोमीटर दूर बुठु जंगल में चल रही थी। सेना की 14 आरआर और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के संयुक्त कार्यदल ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ रखा था। शाम करीब पौने पांच बजे सुरक्षाबलों को बुठु के जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। जवानों ने चेतावनी देते हुए एहतियातन गोली चलाई और उसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान 14 आरआर के राइफलमैन सुबोध ने नजदीक जाकर आतंकियों पर फायर करने का प्रयास किया, लेकिन वह आतंकियों की सीधी फायरिंग रेंज में आकर जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk