- बीए में कुछ सीटें रह गई खाली

- केवल बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में कैटेगरी रैंक की काउंसिलिंग आज

- पीजी और एमबीए कोर्स का कट ऑफ जारी

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पिछले बीस दिनों से चल रही यूजी के कोर्सेस की काउंसिलिंग प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो जाएगी। अंतिम दिन बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की बीच हुई सीटों पर काउंसिलिंग होगी। इसमें कैटेगरी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। एलयू के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा का दावा है कि यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स की कुछ सीटों को छोड़कर यूजी के सभी कोर्सेस की सीटें फुल हो गई हैं। शनिवार को बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की सीटें भी फुल हो जाएंगी। बीए की स्पेशल काउंसिलिंग में भी सारी सीटें नहीं भर पाई हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह अंत में अच्छे विषयों का न बचना है।

एमबीए व पीजी की कट ऑफ जारी

शुक्रवार को एलयू की ओर से पीजी की सभी कटऑफ जारी कर दी गई। साथ ही एमबीए का रिजल्ट जो गुरुवार को नहीं जारी किया गया था वो शुक्रवार को कटऑफ समेत जारी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी में 7 से 10 जुलाई के बीच एमबीए की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मेरिट और कटऑफ दोनों ही अपलोड हैं। काउंसिलिंग के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में क्लिक करते ही एलयू की विभिन्न फैकल्टी खुलकर आ जाएगी। इसमें जिस फैकल्टी का कोर्स है उस पर क्लिक करते ही कोर्स की कटऑफ आ जाएगी। इसमें काउंसिलिंग शेड्यूल भी है। किस रैंक को किस दिन काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है यह ब्योरा इसमें स्टूडेंट्स को मिल जाएगा।