-यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को दिए स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट न जमा कराने के निर्देश

>BAREILLY

एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स के ओरिजनल डाक्यूमेंट जमा करना प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज को भारी पड़ सकता है। क्योंकि ऐसा करने पर संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सम्बद्धता खत्म कर देगा। डॉक्यूमेंट जमा करवा कर स्टूडेंट्स को परेशान करने लगातार मिल रही शिकायत के बाद यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को लेटर जारी कर मूल दस्तावेज जमा कराने वाली प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तैयारियों में जुटे अधिकारी

यूजीसी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स के मूल दस्तावेज जमा कर लेते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स बीच में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज छोड़ना चाहता था, तो उन पर दवाब बनाया जाता है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज ओरिजनल डाक्यूमेंट देने के एवज में स्टूडेंट्स में मनमाफिक पैसा मांगते हैं। पैसा नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स को परेशान किया जाता था। इस नाते यूजीसी चेयरमैन डॉ। वेद प्रकाश ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि स्टूडेंट्स के मूल दस्तावेज जमा करने की शिकायत को गंभीरता से लें। साथ ही पड़ताल करें। जांच में स्टूडेंट्स की शिकायत सही पाई जाती है, तो तत्काल कॉलेज की सम्बद्धता कैंसिल कर दें, ताकि कॉलेज मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का उत्पीड़न न कर सके। वहीं, रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि यूजीसी की मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा। मूल दस्तावेज जमा कराने वाले कॉलेजेज के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।