DEHRADUN : मोस्ट अवेटेड रहने वाली उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी गई है। इंटर व हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम क्0 मार्च से शुरू होंगे और एक अप्रैल तक संपन्न होंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वेडनसडे को बोर्ड एग्जाम का शिड्यूल जारी किया। बताया गया है कि होली के बाद क्0 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होंगे, जो पहली अप्रैल तक जाररहेंगे।

होली से पीछे खिसके एग्जाम

रामनगर से बोर्ड सेक्रेट्री डीके मथेला ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट के एग्जाम क्0 मार्च और हाईस्कूल के एग्जाम क्क् मार्च से शुरू होंगे। हालांकि बोर्ड इस बार पहली मार्च से ही बोर्ड एग्जाम शुरू करवाने के मूड में था, लेकिन पहले हफ्ते होली फेस्टीवल होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोर्ड एग्जाम की तारीखें क्0 मार्च से शुरू की गई हैं। जबकि पिछली बार बोर्ड एग्जाम ख्7 मार्च से शुरू हुए थे। उसका कारण लोकसभा चुनाव थे। बोर्ड सेक्रेट्री के मुताबिक इस बार इंटर व हाईस्कूल में बोर्ड के करीब फ् लाख क्8 हजार स्टूडेंट शिरकत करेंगे। बताया गया है कि उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम की डेट शिड्यूल जारी होने के बाद अब टाइम टेबल दो-तीन दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम से पहले फरवरी में दो से लेकर ख्8 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम पूरे हो सकेंगे।