ब्रिटेन की क्वीन की बेटी प्रिंसेज एना नूर की ब्रांज बस्ट को अनवेल करेंगी। नूर फर्स्ट लेडी रेडियो ऑपरेटर थीं, जिन्होंने फ्रांस के पजेशन वाले एरिया में घुसपैठ कर अपने एलाइज के लिए इंर्पोटेंट इंफार्मेशन हासिल की थीं। बाद में नूर को पकड़ लिया गया और हत्या कर दी गई।

स्टैच्यू को लंदन के आर्टिस्ट न्यूमैन ने क्रिएट किया है। स्टैच्यू  को नूर के घर के पास बने गोल्डन स्क्वायर में आठ नवंबर को अनवेल किया जाएगा। नूर इनायत खान मेमोरियल ट्रस्ट की वर्षों की लड़ाई के बाद आखिरकार उनके सम्मान में इस प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है।

नूर की ऑटो बायोग्राफी ‘स्पाई प्रिंसेज’ लिखने वाली शरबानी बासू को प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन और दूसरे पार्लियामेंटेरियन की हेल्प मिली। शामी चक्रवर्ती, गुरिंदर चड्ढा, अनुष्का शंकर और नीना वाडिया जैसी हस्तियों ने भी उनका साथ दिया। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने अपने परमाइसेज में स्च्युटेड गोल्डन स्क्वायर में नूर की स्टैच्यू प्लेस किए जाने की परमीशन इयर 2010 में दे दी थी। नूर 18वीं सेंचुरी में मैसूर के रूलर टीपू सुल्तान की फेमिली को बिलांग करती हैं। उनका जन्म मॉस्को में हुआ था।

International News inextlive from World News Desk