- एसएन में 200 तो बाहर 800 का होता है अल्ट्रासाउंड

आगरा। एसएन में आ रहे मरीजों को अल्ट्रासाउंड और एमआरआई कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लंबी तारीखें दी जा रही है ऐसें में कुछ मरीज प्राइवेट से अल्ट्रासाउंड करा रहे है तो कुछ मरीज आर्थिक तंगी के चलते अपनी तारीखों के इंतजार में बीमारी के इलाज शुरू होने का वेट कर रहे है।

इलाज के लिए हो रही देरी

एसएन के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में 75 से 80 मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए डेली आते है। इनको 10 दिन बाद की तारीखें दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो एसएन मेडिकल कॉलेज में मैनपावर कम होने से मरीजों का तत्काल अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। एसएन में अल्ट्रासाउंड की रसीद 201 रूपए की काटी जाती है, जबकि बाहर यही अल्ट्रासाउंड 800 रूपए में किया जाता है। ऐसे में आर्थिक तंगी वाले मरीज बाहर कराने में असमर्थ है। मरीज अपनी तारीखों का वेट कर अपना इलाज शुरू करने की राह तक रहे है।

्र