-अब रिम्स कैंपस स्थित हेल्थमैप से भी 255 रुपए में करा सकेंगे जांच

-रिम्स में बिना दिखाए भी मरीजों को मिलेगा लाभ

-मार्केट से 60 परसेंट तक कम है अल्ट्रासाउंड चार्ज

RANCHI (1 June) : रिम्स में अब लोगों को भीड़ में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को रिम्स के ट्रामा सेंटर में हेल्थमैप के व‌र्ल्ड क्लास अल्ट्रासाउंड सेंटर की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन रिम्स के डीन डॉ.आरके श्रीवास्तव ने किया। यहां सरकारी रेट पर ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। ऐसे में मरीजों की जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और रिपोर्ट के लिए भी इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हेल्थमैप के मार्केटिंग हेड कुमुद रंजन ने बताया कि हमारे सेंटर में ख्भ्भ् रुपए से अल्ट्रासाउंड का चार्ज शुरू है। वहीं होल एब्डोमेन के लिए मरीजों को केवल फ्ख्फ् रुपए चुकाने होंगे। ऐसे में मरीज मार्केट से म्0 परसेंट कम दर पर ही अपनी जांच करा सकेंगे। वहीं रिम्स के बाहर के मरीजों की भी जांच सरकारी रेट पर ही की जाएगी।

प्रेग्नेंट महिलाओं का फ्री में होगा अल्ट्रासाउंड

सरकारी जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रेग्नेंट महिलाओं का अल्ट्रासाउंड मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा, इसीजी, कलर डॉप्लर के अलावा नवजात बच्चे की भी जांच सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे की पोजीशन के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा। बताते चले कि रिम्स के रेडियोलॉजी सेंटर में अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में इस सेंटर के खुल जाने से मरीजों की तत्काल जांच हो सकेगी और दस मिनट के अंदर ही उन्हें रिपोर्ट भी दे दी जाएगी।