भाजपा की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस बताए कि सोनिया गांधी कितना पढ़ी-लिखी हैं.

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धोर मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद उमा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्मृति की शैक्षणिक योग्यता पर जिस तरह से कांग्रेस सवाल उठा रही है, उससे मैं बहुत दुखी हूं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि सोनिया गांधी की जो यूपीए सरकार को हेड कर रही थीं उनकी योग्यता क्या है,पिछली सरकार तो उनके दिशा-निर्देशों पर ही चल रही थी.

उन्होंने कहा, कांग्रेस पहले इन सारे सवालों का जबाव दें, उसके बाद वे स्मृति के बारे में पूछें. कांग्रेस नेता अजय माकन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा था, "मोदी सरकार के क्या कहने। मानव संसाधन विकास मंत्री ग्रेजुएट तक नहीं हैं."

उमा ने कहा, कांग्रेस ने दो भूलें की हैं. पहले मेरे झांसी से खड़े होने पर सवाल उठाए और दूसरा स्मृति को निशाना बनाया. आप बिना किसी की कार्यशैली और उससे होने वाले फ़ायदे-नुकसान को देखे बगैर आलोचना करने लगते हैं,ये कहां तक ज़ायज़ है.

National News inextlive from India News Desk