- एनसीजेडसीसी में बच्चों ने दी शानदार परफार्मेस

- अभिकल्प आटर््स की ओर से आर्गनाइज समर कैंप का समापन

ALLAHABAD: हुनर कभी उम्र की मोहताज नहीं होती। संडे को एनसीजेडसीसी में आर्गनाइज कल्चरल प्रोग्राम में उमंग में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों की प्रस्तुति ने कुछ ऐसा ही एहसास कराया। चित्रकला से लेकर कल्चरल प्रोग्राम तक हर एक परफार्मेस को लोगों ने दिल से सराहा। प्रोग्राम अभिकल्प आ‌र्ट्स की ओर से आयोजित समर कैंप के समापन पर आर्गनाइज किया गया।

चित्रकला प्रदर्शनी में दिखे विविध रंग

प्रोग्राम में पहले बच्चों द्वारा तैयार की गई चित्रकला की प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें बच्चों ने चित्रकारी के जरिए जीवन के विविध रंगों को लोगों के सामने प्रदर्शित किया। इसके बाद कल्चरल प्रोग्राम का दौर शुरू हुआ। प्रोग्राम में 7ख् बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इसके पहले प्रोग्राम की शुरूआत चीफ गेस्ट पूर्व डीजीपी केके बंसल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान अभिकल्प आटर््स की डायरेक्टर पूनम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।