शादी से जुडे़ नियमों का किया उल्लंघन

लगातार आए दिन एक नए विवाद में फंसने वाले उमर इस बार एक गंभीर समस्या में फंसते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला है लाहौर के करीब हुई उनके रस्म हिना कार्यक्रम का. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राओ इफ्तिखार के मुताबिक उमर और उनके परिवार ने शादी कार्यक्रमों से जुड़े प्रावधान व नियमों का उल्लंघन किया है. इस नियम के हिसाब से कोई भी कार्यक्रम 10 बजे से ज्यादा देर तक नहीं जारी रह सकता. खबर यह भी है कि इस समारोह के दौरान उमर ने स्थानीय अधिकारियों व मीडिया के साथ बदसलूकी भी की. इसके चलते हीर पुलिस स्टेशन में उमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कैमरे में कैद हुई फुटेज को देखने पर पता चला है कि पुलिस व अधिकारी उमर के भाई कामरान और अदनान से पूछताछ कर रहे थे जिस दौरान उमर वहां से चले गए. खबरों के मुताबिक पुलिस उमर को गिरफ्तार करने के लिए भी गई लेकिन तब तक उमर आधी रात किसी अंजान जगह पर जा चुके थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि उमर और उनके परिजनों ने अधिकारियों के साथ छापेमारी के दौरान बदसलूकी की. पुलिस ने समारोह में शामिल केटरिंग कंपनी के चार लोगों व फार्महाउस के मालिक को गिरफ्तार किया है लेकिन उमर की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है.

एक रात गुजारनी पड़ी थाने में

फरवरी में उमर अकमल को एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ झगड़ने के आरोप में एक रात गुलबर्ग पुलिस स्टेशन में गुजारनी पड़ी थी, वहीं, ये विवाद थमा ही था कि टी20 विश्व कप में टीम की हार के बाद स्वदेश लौटने पर वो एक और विवाद में घिरे जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा गार्ड से उनकी कहासुनी हो गई. वो वहां अपनी शादी का कार्ड देने गए थे और जब गार्ड ने उन्हें पहचाना नहीं व उन्हें अंदर पार्किग करने की इजाजत नहीं दी तो उमर ने काफी बहस की और लौट गए लेकिन इस बार उनके रस्म हिना समारोह के दौरान हुआ विवाद काफी गंभीर बताया जा रहा है क्योंकि इस बार वहां के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के कहने पर छापेमारी की गई थी. कुछ टीवी चैनल इस समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखा रहे थे.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk