डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला में छायाकार उमेश गोगना ने दिए टिप्स

ALLAHABAD: तकनीकी ने फोटोग्राफी विधा को नए आयाम दिए हैं। सच यह है कि फोटोग्राफी दुनिया की सबसे बड़ी हॉबी बन चुकी है। यही वजह है कि कई इंडस्ट्री फोटोग्राफी पर ही आधारित हैं। इस लिए फोटोग्राफी की नई तकनीकी को समझने की जरूरत है। यह बातें जयपुर के प्रख्यात छायाकार उमेश गोगना ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में आयोजित डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला में कही।

टेक्नोलॉजी ने बढ़ाया दायरा

कहा कि बदते समय और टेक्नोलॉजी ने फोटोग्राफी के दायरे को बहुत विस्तार दे दिया है। इसके बिना किसी भी क्रिएटिव इंडस्ट्री का आगे बढ़ना संभव नहीं है। इन दिनों फैशन और विज्ञापन फोटोग्राफी में संभावनाएं बढ़ी हैं। भारतीय बाजार ने फोटोग्राफी की विधा को प्रोत्साहित किया है। ऑनलाइन मार्केटिंग के विस्तार ने भी फोटोग्राफी को नया आयाम दिया है। चार दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में एक दिन आउटडोर फोटोग्राफी का भी होगा। प्रारंभ में सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ। धनंजय चोपड़ा ने गोगना का स्वागत किया। इस मौके पर फोटोग्राफी शिक्षक एसके यादव, सेंटर के शिक्षक विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, अमित मौर्य, डॉ। ऋतु माथुर व प्रियंका मिश्र आदि मौजूद रहे।