भारत सरकार की वेबसाइट पर बोर्ड देगा अपना लिंक

लिंक के जरिए यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स डिजिटल लॉकर से ले सकेंगे मार्कशीट

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश ही नहीं, अब देश में भी अपनी अलग बोर्ड के रूप में पहचान बनाने की तैयारी में है। यूपी बोर्ड भी सीबीएसई की तर्ज पर अब डिजिटल लॉकर तैयार करने की कवायद में जुटा है, जिसका लिंक भारत सरकार की वेबसाइट पर दिया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स लिंक के जरिए डिजिटल लॉकर तक पहुंच सकेंगे और अपनी मार्कशीट की सॉफ्ट कापी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड में कवायद शुरू हो गई है। बोर्ड के अधिकारी प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हैं।

10वीं व 12वीं के मार्कशीट होंगे उपलब्ध

यूपी बोर्ड की तरफ से तैयार हो रहे डिजिटल लॉकर में 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के मार्कशीट को रखा जाएगा। इन दिनों डिजिटल लॉकर तक जाने और उसके प्रयोग को लेकर मंथन चल रहा है। बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो डिजिटल लॉकर में लॉगइन करने और यूजर आईडी व पासवर्ड को डिजाइन करने के तरीके पर वर्क चल रहा है ताकि स्टूडेंट्स को ये आसानी अवेलेबल हो सके। अभी तक की प्लानिंग के हिसाब से स्टूडेंट्स भारत सरकार की वेबसाइट पर पड़े यूपी बोर्ड के लिंक के जरिए डिजिटल लॉकर तक पहुंच सकेंगे। इसके बाद वहां डेट ऑफ बर्थ या रोल नम्बर डालकर अपना यूजर आईडी बनाएंगे। इसके बाद जब भी उन्हें जरूरत होगी, वे डिजिटल लॉकर से मार्कशीट हासिल कर सकेंगे।

डिजिटल लॉकर बनाने की प्लानिंग पर वर्क किया जा रहा है। अगर सब ठीक रहा तो निर्धारित समय में इसे शुरू कर दिया जाएगा।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड