दो हफ़्तों तक चलने वाले ऑपरेशन केरन के ख़त्म होने की घोषणा के बाद भी कई अनुत्तरित सवाल रह गए हैं. रक्षा विश्लेषक राहुल बेदी कहते हैं, "तीन सेना अफ़सरों के बयान आए हैं जो अलग-अलग हैं. कोई कहता है आठ घुसपैठिये मारे गए, कोई कहता है 12 चरमंथी मारे गए. तीनों ने इनकी संख्या अलग-अलग दी है. कोई स्पष्टता नहीं है"

एक अनुत्तरित सवाल ये भी है कि मारे गए घुसपैठियों के शव कहाँ गए? श्रीनगर से बीबीसी के संवाददाता रियाज़ मसरूर कहते हैं कि भारतीय सेना इससे पहले घुसपैठियों के शवों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. जो आठ शव दिखाए गए वो केरन सेक्टर से बाहर के थे .

केरन: क्या मिलेंगे अनुत्तरित सवालों के जवाब?

कश्मीर घाटी में पिछले तीन महीनों के दौरान चरमपंथी हमलों में इज़ाफ़ा हुआ है

केरन सेक्टर में झड़प 24 सितम्बर को शुरू हुई थी. इस पूरे ऑपरेशन के बीच सेना के अफ़सरों ने अलग-अलग बयान दिए. एक ने कहा कि भीषण लड़ाई जारी है और बड़ी संख्या में घुसपैठिये सीमा के अन्दर घुस आए हैं. इसके बाद कहा गया कि ये एक बड़ी घटना नहीं है और हालात पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है.

अटकलें

इस पूरे ऑपरेशन के बीच सेना ने जिस तरह की तस्वीर पेश की उस से मीडिया में तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं. अफ़वाहों का बाज़ार गर्म हो गया. अफ़वाह ये भी फैली कि नियंत्रण रेखा के अन्दर घुसपैठियों ने एक गाँव पर क़ब्ज़ा कर लिया है और करगिल जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

सेना के मुताबिक़ ऑपरेशन आठ अक्तूबर को समाप्त हुआ. सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने स्वयं इसकी घोषणा की. लेकिन उन्होंने भी यह स्पष्ट नहीं किया की आख़िर हुआ क्या? कितने लोग मारे गए और चरमपंथी अपने मारे गए साथियों के शवों को वापस ले जाने में सफल कैसे हुए?

तो आख़िर सेना द्वारा अलग-अलग विवरण क्यों दिए गए? राहुल बेदी कहते हैं, "सेना से कुछ न कुछ लापरवाही हुई है जिसे सेना कवर अप करना चाहती है."

केरन: क्या मिलेंगे अनुत्तरित सवालों के जवाब?

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने स्वयं ऑपरेशन ख़त्म होने की घोषणा की थी.

सेना के अधिकारी अब इस ऑपरेशन के बारे में कुछ बयान नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि इन अनुत्तरित सवालों के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं. राहुल बेदी के अनुसार जवाब मिलेंगे भी नहीं. उनका सुझाव है कि इसकी जाँच होनी चाहिए लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि जाँच के आदेश दिए जाएंगे. "जांच तो होनी चाहिए लेकिन कोई जाँच होती नहीं है क्यूंकि सेना कहती है कि इस से जवानों के हौसले पस्त होते हैं."

बढ़ी है घुसपैठ

लेकिन अनुत्तरित सवालों से पैदा हुई अव्यवस्था के बीच इस सच को नहीं छिपाया जा सकता कि पिछले कुछ महीनो में कश्मीर घाटी के अन्दर घुसपैठ बढ़ी है.

तो क्या कश्मीर में चरमपंथी हमले अब बढ़ेंगे? इस साल सीमा पार से फ़ायरिंग की 150 घटनाएं हुई हैं जिनमें से अधिकतर पिछले तीन महीनों में हुई है. राहुल बेदी कहते हैं, "इस से साफ़ ज़ाहिर होता है कि घुसपैठिये इस बार अधिक संख्या में आए हैं."

कश्मीर पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक़ इससे चरमपंथी हमले बढ़ेंगे. राहुल बेदी कहते हैं, "सर्दी के महीनो में चरमपंथी गतिविधियाँ तो बढ़ेगी हीं लेकिन सर्दियों के बाद भी इनकी गतिविधियाँ में इज़ाफ़ा होगा."

सेना से कई सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन न तो सेना और न ही रक्षा मंत्रालय इस बारे में स्पष्टीकरण देने के मूड में है. दुर्भाग्य से केरन क्षेत्र में हुई घटना के तथ्यों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है.

International News inextlive from World News Desk