कभी भी हो सकता हादसा
इन दिनों अक्सर तेज हवा वगैरह के चलने से पेड़ और होर्डिंग्स के गिरने की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में जुगसलाई एरिये में तेज बारिश के चलते पेड़ गिरने से एक कार के क्षतिग्रस्त होने की खबर आई थी और इस घटना में कुछ लोग भी इंजर्ड हुए थे। सिर्फ इतना ही नहीं सिटी के कई डेंस्ड पॉपुलेटेड एरियाज में ऐसे पेड़ और होर्डिंग्स  लटकी हुई हैं जो कभी भी गिर कर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।

प्रशासन को नहीं है परवाह
सिटी के नन कंपनी एरिया और कंपनी एरिया दोनों ही जगहों पर कुछ ऐसी होर्डिंग्स लटक रही हैं जो कभी भी गिरने की कगार पर हैं। पर इसके बावजूद भी प्रशासन इस मुद्दे को लेकर सुस्त पड़ा हुआ है। नन कंपनी एरिया का डेवलपमेंट देखने वाली जमशेदपुर नोटीफाइड एरिया कमिटी की ओर से किसी तरह का होर्डिंग्स  टैक्स नहीं वसूला जाता और न ही इल्लीगल होर्डिंग्स को हटाने के लिए कोई खास ड्राइव चलाई जाती हैं। वहीं नन कंपनी एरिया का डेवलपमेंट वर्क देखने वाली टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के जेपी दास ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट द्वारा केवल रोड साइड में लगी हुई होर्डिंग्स का सर्विस टैक्स वसूला जाता है। अगर कोई किसी बिल्डिंग के ऊपर होर्डिंग्स वगैरह लगाता है तो उसके लिए हमारे डिपार्टमेंट के द्वारा कोई परमीशन दी जाती है। ऐसी होर्डिंग्स कम्प्लीटली इल्लीगल है। कंपनी एरियाज में भी ऐसी इल्लीगल होर्डिंग्स लगाने वालों को पेनेलाइज करने का कोई प्रावधान नहीं है।

सूख रहे हैं पेड़
सिटी के नन कंपनी एरियाज में तो सूख रहे पड़ों के लिए म्यूनिसिपल कमिटीज की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता। जुस्को कॉरपोरेट ऑफिस के स्पोक्स पर्सन राजेश राजन ने बताया कि जुस्को के हॉर्टेन कल्चर डिपार्टमेंट की ओर से सिटी के कंपनी एरिया में हर साल करीब 4,000 नए पेड़-पौधे लगाए जाते हैं। राजेश राजन ने बताया कि हमें किसी भी पेड़ के सूखने के बारे में पता चलता है तो हम पहले फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमीशन लेते हैं और पेड़ काट देने की परमीशन मिल जाने के बाद पेड़ को काटकर वहां से हटा दिया जाता है और उस जगह दूसरा पेड़ लगा दिया जाता है।

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in