जापान में अनब्रोकेन पर बैन
जापान में हजारों लोगों ने अपकमिंग वार फिल्म 'अनब्रोकेन' की स्क्रीनिंग पर खतरा मंडरा रहा है. इस फिल्म को बैन करवाने के लिए चलाई जा रही ऑनलाइन पेटिशन को अब तक 8000 लोगों द्वारा साइन किया जा चुका है. गौरतलब है कि इस फिल्म के विरोध में खड़े लोगों का हुजूम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसलिए जापान में इस फिल्म की स्क्रीनिंग खतरे में पड़ती दिख रही है.

क्यों हो रहा है विरोध

एंजेलिना जॉली द्वारा निर्देशित फिल्म 'अनब्रोकेन' के विरोध में जापानी सैनिकों को गलत तरीके से दिखाया गया है. इस वजह से जापान में इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. दरअसल यह फिल्म एक अमेरिकी ओलंपियन लुईस जैंपिरिनी की जीवन पर आधारित है. लुईस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की ओर से लड़ते हुए विमान दुर्घटना में घायल होकर समुद्र में 47 दिन गुजारे थे. इसके बाद जैंपिरिनी को जापानी सेना द्वारा बंदी बना लिया गया. इस फिल्म में जैंपिरिनी पर जापानी सैनिकों के अत्याचारों को दिखाया गया है. इस फिल्म के विरोध में उतरे जापानियों को फिल्म के इस भाग से दिक्कत है क्योंकि उनके अनुसार यह सरासर गलत है. इस पेटिशन को ऑनलाइन पेटिशन साइट चेंज डॉट ओआरजी पर क्रिएट किया गया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk