तीन किमी तक चला कार का तांडव

फ्राइडे मार्निंग सफेद रंग की एक कार मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट की तरह जा रही थी। कार की स्पीड तेज होने के चलते ड्राइवर कार से कंट्रोल खो बैठा। कार ने पहले आगे चल रही एक बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी और फिर कूड़ाघाट चौराहे के पास एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। चौराहे के पास रोड क्रॉस कर रहे एक यूथ को भी कार ने टक्कर मारी। पब्लिक ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेज स्पीड से उसे इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ लेकर भाग निकला।

घायलों में एक की हालत गंभीर  

अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल होने वाले बाइक सवार सिंघाडिय़ा निवासी शिव मणि त्रिवेदी (63) उनका बेटा रूपेश (32) और रिश्तेदार बृजभूषण (45) हादसे के समय दवाई कराने जा रहे थे। हादसे में घायल बृजभूषण की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी बाइक सवार दंपत्ति राम समुझ (26)  उसकी पत्नी किरन (24) भी घायल है। रोड क्रॉस करते समय कार ने जिस किशोर को टक्कर मारी उसका नाम हिमांशु (16) बताया जा रहा है। हिमांशु कूड़ाघाट चौराहे का ही रहने वाला है और दुकान से सामान खरीद कर घर लौट रह था। आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने चौकी के पास कार को ड्राइवर के साथ पकड़ लिया। कार के ड्राइवर का नाम नौसढ़ निवासी अवकाश बारी बताया जा रहा है। कार सिंघाडिय़ा में रहने वाले किसी व्यक्ति की है। पुलिस ने अवकाश को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ड्रिंक और ड्राइव के तहत ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट भी करा रही है।

कार के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। कार जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कार के असली मालिक का पता भी लगाया जा रहा है।

अनिल उपाध्याय, चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कालेज