नहीं काबू कर पाया रफ्तार

आगरा में रहने वाले एक एडवरटाइजिंग कम्पनी के मालिक प्रभुदयाल का बेटा आदित्य एचबीटीआई से बायोकेमिकल  इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा है। बुधवार को उसके दोस्त एचबीटीआई स्टूडेंट अलख पाण्डेय का जन्मदिन था। बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आदित्य और अलख ने दोस्त गौरव नायक के साथ घूमने का प्लान बनाया। आदित्य ने बालाजी ट्रेवल्स के मालिक शरद पांडेय से कार ले ली। तीनों कार से गंगा बैराज गए। आदित्य कार चला रहा था। उसने बैराज का पुल पार कर लिया। जिसके बाद सुनसान रोड मिलने पर वह कार से स्टंट करने लगा, लेकिन सामने से एक युवक के आने पर वह कार की रफ्तार को संभाल नहीं पाया।

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

कार अनियंत्रित होकर दो युवकों को टक्कर मारते हुए तीस फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसे देखकर वहां पर गांव वालों का जमावड़ा लग गया। उनकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायल कमलेश और मनोज को हैलट में एडमिट कराया। पुलिस वालों ने लोगों की मदद से कारसवार तीनों स्टूडेंट को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल आदित्य और गौरव को नर्सिंगहोम में एडमिट कराया गया है। एसओ गोपी चंद्र का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आरोपी स्टूडेंट पर कार्रवाई की जाएगी।