अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) ने ट्वीट करके बताया कि रविवार को आए भूकंप के कारण इन खिलाडिय़ों की वापसी में थोड़ा विलंब हुआ था. एआइएफएफ के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम की स्वदेश वापसी के लिए एक विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार को 12.30 बजे उड़ान भरने वाला था. लेकिन रविवार को आए भूकंप के ताजा झटकों के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका और 18 सदस्यीय भारतीय टीम और टीम के पांच पदाधिकारियों को हवाई अड्डे पर ही विमान के उड़ान भरने का इंतजार देर शाम तक करना पड़ा.

बाद में इन्हें देर शाम भारतीय वायु सेना के विमान से स्वदेश सुरक्षित ले आया गया. एआइएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट करके बताया कि रविवार की रात इन खिलाड़ियों ने दिल्ली में ही विश्राम किया. अब सोमवार को यह अपने-अपने शहरों को रवाना होंगी.

इस बीच टीम की कोच रॉकी मेमोल ने बताया कि जिस दौरान भूकंप आया टीम वॉर्म अप कर रही थी. बस पांच मिनट ही हुए होंगे कि ऐसा लगा कि धरती हिलने लगी हो और वो समझ गयी कि ये भूकंप है. उन्होंने तुरंत प्लेयर्स को स्टेडियम से भागने को कहा. भारत की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम एशियन फुटबॉल कनफेडरेशन की रीजनल चैंपियनशिप खेलने नेपाल गई थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk