अंडरपास बनाने का प्लान बनाया गया

शहर में दिनों-दिन ट्रैफिक के बढ़ते प्रेशर से निपटने के लिए पहले ही कई ओवरब्रिज बन चुके हैं। अब मेट्रो सिटी की तरह ही यहां भी अंडरग्राउंड रोड बनाने की पहल की जा रही है। फिलहाल डिपार्टमेंट ने बेली रोड में अंडरपास बनाने का प्लान बनाया है।

बिछेगा अंडरपास का जाल

बोरिंग रोड पर सुबह से शाम तक के ट्रैफिक प्रेशर को कम करने के लिए पहला प्रोपोज्ड अंडरपास बोरिंग रोड को बेली रोड से जोड़ेगा। यह अंडरपास वेस्ट बोरिंग कैनाल और बोरिंग रोड को जोडऩेवाले चौराहे से शुरू होकर हड़ताली मोड को क्रॉस करते हुए न्यू सेक्रेटरिएट के पास तक पहुंचेगा। दूसरा अंडरपास पटना वीमेंस कॉलेज के बाउंड्रीवाल के पास से ऑफिसर्स फ्लैट को जोड़ेगा। इसी तरह पुनाईचक से आनेवाले रोड के नीचे प्रोपोज्ड अंडरपास के जरिए बेली रोड रेलवे क्रॉसिंग होते हुए विकास भवन तक पहुंचा जा सकेगा। यही अंडरपास शेखपुरा रोड होते हुए जगदेव पथ पहुंचेगी।

फ्लाईओवर के लिए स्पेस नहीं

ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम से निपटने के लिए बेली रोड पर फ्लाईओवर बनाने की स्कीम थी। इसके लिए तीन अलग-अलग प्रोपोजल भी तैयार कर लिए गए थे। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने इस प्रोपोजल का प्रेजेंटेशन चीफ मिनिस्टर को भी दिया, पर बेली रोड की चौड़ाई ज्यादा नहीं होने की वजह से सीएम को फ्लाईओवर का प्रोपोजल पसंद नहीं आया। उन्होंने शहर के प्रेजेंट स्ट्रक्चर में बिना कोई चेंजेज लाए अंडरपास बनाने पर जोर दिया। वैसे रोड ओवरब्रिज बनाने से मेट्रो ट्रेन के लिए भी रास्ते निकालने में प्रॉब्लम हो सकती है। फिलहाल अंडरपास बनाने की स्कीम को अप्रूवल मिल गया है। इसके लिए एक कंपनी की तलाश की जा रही है, जो अंडरपास बनाने के कॉस्ट का असेसमेंट कर सके।

Highlights

- शहर में फस्र्ट टाइम बनेगा अंडरपास। बेली रोड पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति।

- फिलहाल इस अंडरपास का डीपीआर बनाने के लिए हो रही है कंपनी की तलाश।

- बेली रोड पर स्पेस की कमी के कारण नहीं बन सकेगा फ्लाईओवर, क्योंकि इसके बनने से मेट्रो ट्रेन बनने में आ सकती है प्रॉब्लम।

किस एरिया में होगा फायदा

- पटना वीमेंस कॉलेज के साइड से ऑफिसर्स फ्लैट तक।

- बोरिंग रोड वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड चौराहे से हड़ताली मोड़ होते हुए न्यू सेक्रेटेरिएट तक।

- पुनाईचक से आनेवाले रोड को बेली रोड रेलवे क्रॉसिंग पार तक, यही शेखपुरा होते हुए जगदेव पथ तक पहुंचेगा।

अंडरपास बनाने का प्रोपोजल तो फिलहाल अप्रूव हो गया है। इसके लिए बाकी का प्रॉसेस होना बाकी है, जिसमें थोड़ा टाइम लगेगा।

प्रत्यय अमृत, सेक्रेटरी, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट.