-9 वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को बुलाया था दोबारा परीक्षा के लिए, लेकिन लिखवा रहे थे अंडर टेकिंग

BAREILLY :

सेंट फ्रांसिस स्कूल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन भी अभिभावकों ने सुबह स्कूल के बाहर हंगामा किया। स्कूल पि्रंसिपल ने फेल हुए करीब 70 स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए बुलाया था, लेकिन जब स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे तो स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी स्टूडेंट से शपथ पत्र लिख कर देने के लिए कहा कि यदि वह परीक्षा में इस बार भी फेल हो जाते हैं, तो वह कोई दावा नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी जब अभिभावकों को हुई तो वह स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसी बात पर अभिभावकों ने स्कूल से बगैर परीक्षा कराए स्टूडेंट्स को अपने साथ ले गए। अभिभावक संघ के अंकुर सक्सेना ने भी स्कूल पर मनमानी का आरोप लगाया है।

आज डीएम से करेंगे मुलाकात

सेंट फ्रांसिस स्कूल पि्रंसिपल ने सुबह कक्षा 9 और 11 के फेल स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा के लिए बुलाया था, लेकिन जब स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए स्कूल पहुंचे तो उनसे पि्रंसिपल ने पेपर पर लिखकर देने को कहा कि वह इस बार फेल होते हैं तो वह कोई कंप्लेन नहीं करेंगे। इसकी जानकारी जब पेरेंटस को हुई तो वह एकजुट होकर सेंट फ्रांसिस स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही। लेकिन वह बगैर शर्त के दोबारा परीक्षा कराने को तैयार नहीं हुए। जिस पर अभिभावक ने जमकर हंगामा किया और बगैर परीक्षा दिलाए स्टूडेंट्स को अपने साथ ले गए। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन कठिन पेपर कराने के बाद सभी फेल स्टूडेंट्स को दोबारा फेल कर सकता है। इसीलिए वह स्टूडेंट्स को शपथ पत्र के बंधन में बांध रहे हैं।