ऐसा किया खुलासा
जानकारों का कहना है कि अपनी आत्मकथा में इन्होंने अपनी और डॉन दाऊद इब्राहिम की मुलाकात के बारे में भी उतनी ही बेबाकी से बताया। उन्होंने 1988 का वो राज खोला जब वह डॉन से मिले थे। उन्होंने बताया कि उस दौरान वह अपने करीबी दोस्त बिट्टू आनंद के साथ आशा भोसले और आरडी बर्मन के शो को लेकर दुबई पहुंचे हुए थे।

एयरपोर्ट पर कुछ ऐसे रोका इन्हें
यहां वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक अजनबी उनके पास पहुंचा। उनको रोककर उसने उन्हें फोन दिया और कहा दाऊद साहब आपसे बात करेंगे। इसके बाद एक गोरा और मोटा लड़का वहां आया। दिखने में वो बिल्कुल ब्रिटिश था और उसको दाऊद का राइट हैंड बताया गया। उसने उनसे कहा कि दाऊद साहब आपके साथ चाय पीना चाहते हैं।

पढ़ें इसे भी : OMG! बॉलीवुड सेलेब्स भी एक दूसरे की ड्रेस को करते हैं कॉपी

ऑफर स्वीकारा
ऋषि कपूर को इसमें कोई बुराई नहीं लगी और वो तैयार हो गए उसके साथ जाने को। उसी दिन शाम को होटल के बाहर उनको और उनके दोस्त बिट्टू को लेने के लिए एक रोल्स रॉयस कार आई। वो दोनों उसमें बैठकर दाऊद के पास पहुंचने के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि रास्ते में उनको इस बात का अहसास हुआ कि उनकी गाड़ी काफी सर्कल से होकर गुजर रही है। इस वजह से वो पूरा रास्ता भूल गए।

पढ़ें इसे भी : मिलिए, सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवॉर्ड्स जीतने वाले बॉलीवुड स्टार्स से

दाऊद ने किया स्वागत
दाऊद के पास पहुंचने पर उसने उनका तहेदिल से स्वागत किया। ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद के माफी मांगने का अंदाज कुछ ऐसा था कि उसने कहा उसने उनको चाय पर इसलिए बुलाया क्योंकि वह शराब नहीं पीता। उसके बाद उन लोगों के बीच ये चाय और बिस्किट का सेशेन करीब चार घंटे चला। आखिर में ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि वो आखिरी बार था जब वह दाऊद से मिले थे। अब इस बात की सच्चाई से तो खुद इसको बताने वाले ऋषि कपूर ही वाकिफ होंगे।

पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड सेलेब्स के शौक ही नहीं तलाक भी महंगे हैं, ऋतिक-सुजैन का तलाक 400 करोड़ का

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk