अंतरिक्ष से गिरी हैं ये धातु की गेंदें
शनिवार को जब आसमान से तीन रहस्यमयी चीजें आसमान से गिरीं तो कोई नहीं समझ पाया कि वे कहां से आसमान में पहुंची। अत: ये मान लिया गया कि वे अंतरिक्ष से ही गिरी हो सकती हैं। इसी तरह किसी को ये भी मालूम नहीं वे दरसल क्या हैं। देखने में वे कोई विचित्र धातु की बनी गेंदें लग रही हैं।  यही वजह है कि उत्तरी वियतनाम के येन बाइ व तुयेन कुआंग राज्य की तीन अलग-अलग जगह पर गिरी इन तीन गेंदों को मेटल बॉल कहा जा रहा है क्योंकि वे देखने में उसी के जैसी हैं और उनका वजन क्रमश: 250 ग्राम, 6 किलो और 45 किलो है।

Unidentified metal balls in north of Vietnam

पहले समझा रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा
शुरुआत में अनुमान लगाया कि ये धातु की गेंदें रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम का कोई हिस्सा तो नहीं हैं। लेकिन फिर कहा गया कि ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि यदि ऐसा होता तो वे धरती पर सही सलामत नहीं आ सकती थीं। क्योंकि अगर किसी अंतरिक्ष यान से कोई समान या उसका कोई हिस्सा स्पेस से धरती पर गिरता तो पृथ्वी के वायुमंडल के संपर्क में आते ही वो नष्ट हो जाता है। इसके अलावा उस अंतरिक्ष यान के भी खराब होने की पूरी संभावना होती है। जबकि इस तरह की कोई सूचना नहीं आयी है।  ये टुकड़े धरती की कक्षा में आते पर भी नष्ट नहीं हुए है। अब वियतनाम का रक्षा मंत्रालय और कई वैज्ञानिक इन बॉल्स की जांच कर रहे हैं। वैसे वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि अंतरिक्ष यान दुर्घटनाएं टालने के लिए भी अपने प्रयासों के दौरान कुछ टुकड़े नीचे गिरा देते हैं, लेकिन ऐसी कोई जानकारी इन टुकड़ों के संबंध में अब तक नहीं मिली है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk