परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बांटे गए स्कूल शू में आ रही समस्या को लेकर हुई थी शिकायत

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल यूनीफॉर्म के साथ इस बार स्कूल शू भी बांटे गए थे। सूबे में दो कंपनियों को स्कूल यूनीफॉर्म के जूतों की सप्लाई का जिम्मा मिला था। इसमें दोनों कम्पनियों ने जूतों की सप्लाई की थी। इसी बीच जूतों में गड़बड़ी को लेकर कुछ जिलों में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में खराब क्वॉलिटी के जूतों की सप्लाई की बात कही गई थी। इसी को देखते हुए डायरेक्टर बेसिक शिक्षा ने सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिया था कि वह अपने जिलों में स्कूल यूनीफॉर्म, जूता आदि की स्थिति का सर्वे कराए और खराब होने की स्थित में रिपोर्ट भेजे। इसी क्रम में इलाहाबाद में भी सर्वे का निर्देश दिया गया है।

स्कूलों में जारी है सर्वे

जिले के परिषदीय स्कूलों में वितरित किए गए जूतों की स्थिति का सर्वे किया जा रहा है। इस बारे में बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने ब्लॉक में बच्चों को वितरित किए गए जूतों की स्थिति का निरीक्षण कराए और उसकी रिपोर्ट तैयार करके बीएसए आफिस में उपलब्ध कराए। इसके लिए टीचर्स को भी निर्देश दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उसे डायरेक्टर ऑफिस को भेज दिया जाएगा।