किसानों में बांटेंगे 9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

किसानों की फसल को सुरक्षित बनाए रखने और फसल खराब होने की स्थिति में उसका मुआवजा देने के मकसद से भी सरकार ने फसल बीमा योजना शुरू की है। इसके लिए 5500 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। वहीं किसानों को इस वित्त वर्ष में नौ लाख करोड़ का कृषि ऋण देने का प्रावधान है। इसके अलावा मनरेगा के लिए 38599 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ई-प्लेटफार्म पर आएंगे किसान

किसानों के लिए ई-प्लेटफार्म की शुरुआत की जाएगी। किसानों के कल्याण के लिए जेटली ने 35,984 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जारी स्वच्छता मिशन के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए उन्होंने 19,000 करोड़ रुपये दिए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk