सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा

कानपुर। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सरकार के रुपया का 68 पैसा विभिन्न प्रकार के टैक्स और शुल्क से मिलेगा। इस बड़े हिस्से में काॅरपोरेट टैक्स से 21 पैसा, इनकम टैक्स से 16 पैसा, सीमा शुल्क से 4 पैसा, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 8 पैसा और जीएसटी से 19 पैसा शामिल है। इसके अलावा नाॅन टैक्स राजस्व से 9 पैसा और नाॅन डेबिट पूंजी प्राप्तियों से 3 पैसा मिलेगा। रुपया का बाकी बचा 20 पैसा उधारी और अन्य देयताओं से मिलेगा।

union budget 2019 : सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा और वह कहां कितना खर्च करेगी,रुपया का पूरा हिसाब

सरकार कहां कितना पैसा खर्च करेगी

केंद्र सरकार राज्यों को टैक्स और अन्य शुल्क में रुपया का तकरीबन एक चौथाई हिस्सा देगी। इस बड़े हिस्से में उसके 23 पैसे खर्च होंगे। सरकार 18 पैसा उधारी का ब्याज चुकाने में खर्च करेगी। 22 पैसा सरकार विभिन्न केंद्रीय योजनाओं पर खर्च करेगी। इसमें 13 पैसे केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं और 9 पैसे केंद्र प्रायोजित योजाओं पर खर्च करेगी। पेंशन देने में सरकार का 5 पैसा खर्च होगा। देश की रक्षा के लिए सरकार 9 पैसे खर्च करेगी। सब्सिडी पर सरकार ने 8 पैसा खर्च करना तय किया है। वित्त आयोग और अन्य ट्रांसफर पर सरकार 7 पैसे खर्च करेगी। इसके अलावा अन्य खर्चों में सरकार के 8 पैसे खर्च होंगे।

union budget 2019 : सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा और वह कहां कितना खर्च करेगी,रुपया का पूरा हिसाब

Business News inextlive from Business News Desk