कानपुर। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस कार्यक्रम में वह मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे और लोगों को पुरस्कृत कर रहे थे। ऐसे में जब वह मंच बोल रहे थे तभी सामने खड़ा एक शख्स लगातार हिल रहा था। उस शख्स के हिलने-डुलने से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का ध्यान बट रहा था। इस पर उन्होंने पहले एक बार उस शख्स से कहा कि आप शांति से बैठ जाओ। इसके बाद भी जब उसका हिलना-डुलना नहीं बंद हुआ था केंद्रीय मंत्री ने आपा खो दिया।


इस दौरान बाबुल सुप्रियो हंसे जा रहे थे
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने खीझते हए कहा कि आपको क्या हुआ है...? कोई परेशानी है...? मैं आपकी एक टांग तोड़कर आपको एक बैसाखी दे सकता हूं। खास बात तो यह है कि बाबुल सुप्रीयो यहीं नही रुके उन्होंने उस शख्स से किनारे खड़े होने के कहा और साथ ही अपने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि अगर अब भी यह हिले तो इनकी टांग तोड़कर इन्हें बैसाखी दे दें। इस दौरान बाबुल सुप्रियो हंसे जा रहे थे। हालांकि इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए हैं। एक केंद्रीय मंत्री के ऐसे वक्तव्यों का सोशल मीडिया पर भी लोग खूब विरोध कर रहे हैं।

35,000ft ऊंचे आकाश में किया प्यार का इजहार, केंद्रीय मंत्री करेंगे इस एयर होस्टेस से शादी

जानें क्यों केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल के लिए गाया, सांसों को सांसों में ढलने दो जरा...

National News inextlive from India News Desk