प्रदेश भर के 125 कलाकारों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सृजन लोक फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आर्ट फेस्टिवल चित्रकला प्रदर्शनी एनसीजेडसीसी में सोमवार को आयोजित की गई। इसका उद्घाटन दिल्ली से आए सोसायटी के संस्थापक रामबली प्रजापति ने किया।

कामयाब होने के गुण बताए

प्रदर्शनी में प्रयागराज के साथ ही झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, बदायूं, हमीरपुर, गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, कौशांबी, महोबा, भदोही, फतेहपुर और बनारस से आए करीब 125 कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों में प्रो। सरोज रानी बनारस, असिस्टेंट प्रो। डॉ। सुनील कुमार सिंह बनारस, डॉ। अभिनव गुप्त, डॉ। आरके टंडन, आरएस अग्रवाल, असिस्टेंट प्रो। ललित मोहन सोनी, कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार भारतीय, संयोजक मो। कसीम फारुकी, सह संयोजक तलत महमूद, कावेरी विज, रविंद्र कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, नाहिदा नफीस, प्रीति सोनी, डॉ। जाहिदा खानम, आलोक कुमार जानू, जावेद आलम, प्रतापगढ़ी, आशु सिंह, दिलीप कुमार, सुनील कुमार पटेल, योगेश कुमार, इरशाद अहमद, मुकुल दत्त अंकिता सिंह, अशरफ अली, काजल मौर्य, मोनिका वर्मा, रविकांत, ताजवर फातिमा, सूर्य प्रकाश मौर्य, सुमैया अंसारी,शिप्रा सिंह, शिव शंकर एवं सचिन केसरवानी आदि शामिल रहे।