15 दिन के ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

यूजीआई और एआईटी के बीच पहले से है समझौता

ALLAHABAD: यूनाइटेड ग्रुप इंस्टीट्यूशंस इलाहाबाद कॉलेज और ग्रेटर नोएडा कैम्पस के 70 छात्रों के समूह को एआईटी (एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के सहयोग से 15 दिन के ग्रीष्म इंटर्नशिप प्रोग्राम में बैंकाक के लिए उड़ान भरने का अवसर मिला है। इसके लिए यूजीआई और एआईटी के बीच समझौता हुआ है। इसमें हर साल संकाय सदस्य और छात्र एआईटी बैंकाक और मिसोरी विश्वविद्यालय कोलंबिया जाते हैं।

फ्लैग ऑफ में पहुंचे पैरेंट्स

एआईटी इंजीनियरिंग, उन्नत प्रौद्योगिकियों, प्रबंधन और योजना में उच्च शिक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से तकनीकी परिवर्तन और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देता है। ग्रेटर नोएडा और इलाहाबाद कैम्पस के 70 योग्य छात्रों को 17 जून को इस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा चुना गया है। इन छात्रों के माता-पिता भी फ्लैग ऑफ समारोह के लिए परिसर पहुंचे। यूनाइटेड समूह के ग्लोबल टाई अप के तहत 350 से अधिक छात्र एआईटी बैंकॉक और कोलंबिया, मिसौरी जा चुके हैं। छात्रों के साथ डॉ। चन्द्रशेखर और अनुज कपूर भी जाएंगे।