डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्टार्ट होगा कम्युनिटी रेडियो कोर्स

लखनऊ से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सम्मेल में दी गई जानकारी

आगरा। डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिर्टी का क म्युनिटी रेडियो फिर शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। हाल ही में लखनऊ में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई।

खंदारी कैंपस में था सेंटर

यूनिवर्सिटी के खंदारी कैम्पस में बने कम्युनिटी रेडियो सेंटर की शुरुआत 30 अक्टूबर 2010 को हुई थी। आगरा की अवाज इसका नाम रखा गया था, इसका फ्रीक्वेंसी कोड 90.4 था। रेंज 30 किमी थी। कुछ दिन चलने के बाद विवि का रेडियो सेंटर बजट के अभाव में बंद हो गया। लखनऊ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सम्मेलन में बताया गया कि जहां रेडियो स्टेशन संचालित नहीं हो पा रहे हैं, वहां से इन्हें हटा दिया जाएगा। इस खबर के बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया है।

विवि ने कमेटी गठित की

विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमेटी का गठन किया है। कमेटी में चेयरमैन कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, केएमआई के एचओडी संजीव शर्मा हैं। निदेशक केएमआई हरिमोहन शर्मा ने बताया कि रेडियो को शुरू करने के लिए फिर से क वायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही आगरा के लोगों को एक बार फिर आगरा की आवाज से रूबरू होना का अवसर मिलेगा।