- शुक्ल प्रतिपूर्ति न होने की वजह से यूनिवर्सिटी ने रोका रिजल्ट

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू एमए फ‌र्स्ट और थर्ड सेमेस्टर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने रोक दिया है। एमए स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने की वजह बताकर यूनिवर्सिटी ने ऐसा किया है। यूनिवर्सिटी के इस कदम से स्टूडेंट्स अगले सेमेस्टर के परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। यहीं नहीं रिजल्ट न आने की वजह से उनकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है और वह क्लास नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले में रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स डॉ। अंबेडकर छात्र युवा चेतना समिति के बैनर तले यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां वीसी प्रो। अशोक कुमार को शिकायत पत्र रिसीव कराया है। चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कपूर का कहना है कि एससी-एसटी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति स्टूडेंट्स के अकाउंट में में नहीं आई है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को शुल्क जमा करने में समस्या आ रही है। स्टूडेंट्स के भविष्य की चिंता करते हुए स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम को घोषित कराया जाए, ताकि स्टूडेंट्स अगली क्लास में एडमिशन ले सके। शिकायत करने वालों में एमए के सैकड़ों स्टूडेंट्स शामिल रहे।