सीएमपी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ की अभद्रता

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के मद्देनजर आचारसंहिता के उल्लंघन के मामले में दो प्रत्याशियों को चुनाव पूर्व नामांकन निरस्त करने के लिए चेताया गया है। इनमें अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रियंका सिंह एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी निर्भय कुमार द्विवेदी शामिल हैं। दोनों पर जीएन झा छात्रावास में भारी पंडाल और पोस्टर बैनर लगाने का आरोप है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे की नोटिस में कहा गया है कि इनका निर्वाचन चुनाव बाद निरस्त किया जा सकता है और अभियोग भी पंजीकृत किया जा सकता है।

उधर, सीएमपी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ सिंह यादव को भी नामांकन निरस्त किए जाने की नोटिस थमाई गई है। चुनाव अधिकारी डॉ। मीना राय ने बताया कि ऋषभ ने कॉलेज में दक्षता भाषण के दौरान दिन में एक बजे कॉलेज गेट पर अपने समर्थकों संग प्रॉक्टोरियल बोर्ड के शिक्षकों से बद्तमीजी की और उन्हें धमकाया।