तीन सौ शिक्षकों ने पीएम, सीएम व मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

ALLAHABAD: सीनेट हॉल परिसर में तीन सौ शिक्षकों ने वीसी के विकास कार्यो को लेकर हस्ताक्षर कराया। हस्ताक्षर से युक्त सूची गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजने का भी निर्णय लिया है। वीसी प्रो। हांगलू के समर्थन में विश्वविद्यालय व संघटक कालेजों के शिक्षक सीनेट हॉल परिसर में जुटे। विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो। राम सेवक दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय में अराजकता की बलि देने वाली ताकतें सक्रिय हो गई हैं। कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। एसके मिश्रा कालेजों में पीजी क्लासेज शुरू होना, शिक्षकों का प्रमोशन व नए शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। हम अपनी बात मानव संसाधन विकास मंत्री के सामने रखना चाहते हैं लेकिन छह महीने से समय नहीं दिया जा रहा है। इसलिए शिक्षकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस मौके पर ईश्वर शरण डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह, प्रो। बीएन सिंह, प्रो। एचएस उपाध्याय, प्रो। बीके राय, प्रो। सूर्य नारायण सिंह, प्रो। एसके नाहर, डॉ। अंजना श्रीवास्तव, डॉ। काजल दवे, डॉ। धीरेन्द्र द्विवेदी, डॉ। लालसा यादव आदि मौजूद रहे।

छात्रों ने दर्ज कराया विरोध

वीसी के समर्थन में शिक्षकों की पदयात्रा के विरोध में छात्रों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। छात्र संघर्ष संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह निक्कू व रजनीश सिंह रिशु की अगुवाई में छात्रों ने शिक्षकों को गुलाब का फूल देकर उनसे वीसी प्रो। हांगलू का समर्थन ना करने की अपील की। फूल देने वालों में सूर्य प्रकाश मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, निर्भय द्विवेदी, प्रियंका सिंह, अश्रि्वनी मौर्या, संदीप पटेल, अमित तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे।