- विवि कर्मचारी द्वारा किए सत्यापन में फर्जी मिली डिग्री

आगरा। विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस संबंध में विजीलेंस के अधिकारी दोषी ‌र्क्लक के खिलाफ एफआईआर का मन बना रहे हैं।

चर्चा का विषय बना मामला

डॉ। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में डिग्री सत्यापन के मामले में सैकड़ों मामले उजागर हो चुके हैं। हालही में एक अधिकारी द्वारा डिग्री का सत्यापन कराया गया था। पटल पर तैनात क्लर्क द्वारा उक्त अधिकारी द्वारा एप्लाई की गई डिग्री का सत्यापन किया गया, बाद में की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त सत्यापन फर्जी किया गया है। विश्वविद्यालय में यह मामला चर्चा का विषय बना है। सूत्रों का कहना है कि मामला एसपी विजीलेंस के संज्ञान में भी है। उक्त अधिकारी द्वारा क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

दर्जनों क्लर्क पर हो चुकी है एफआईआर

सत्यापन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले करीब 22 क्लर्को को इस मामले में एसआईटी की टीम दोषी करार कर चुकी है। जबकि चार को जेल भेजने के बाद जमानत मिल चुकी है। उक्त फर्जीवाड़े में पूर्व विवि अधिकारी भी शामिल हैं। पिछले दिनों उनसे पूछाताछ की गई थी। सभी को विवि बुलाया गया था।