i exclusive

- 3 बार वोटरलिस्ट अपडेट की गई 2 साल में

- 3 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च हुए अपडेट करने के नाम पर

-------------------

- दो साल में वोटरलिस्ट अपडेशन के नाम पर जिम्मेदारों में बंटे लाखों रुपए

- नहीं कोई लाभ, आज से फिर शुरू हो रहा है वोटर लिस्ट अपडेशन का काम

GORAKHPUR: वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में रुपए खर्च किए गए लेकिन आज भी वोटरलिस्ट वैसी ही है, जैसी कि कुछ साल पहले थी। दुनिया से रुखसत हो चुके कई वोटर्स का नाम तो जिम्मेदारों ने काटा नहीं, कइयों के जिंदा होने और पास वोटर आईडी कार्ड होने के बाद भी नाम लिस्ट में नाम नहीं है। सिर्फ विधानसभा चुनाव की ही बात की जाए तो उस दौरान जिम्मेदारों ने लाखों रुपए खर्च कर डाले और अब एक बार फिर जिम्मेदार इस मुहिम में भिड़े हैं एक जुलाई से नए सिरे से वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम शुरू हो गया है।

लगाए गए थे 3705 बीएलओ

विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट ठीक कराई गई थी। इसके लिए जिले की नौ विधानसभाओं में 3705 बूथ बनाए गए। हर बूथ पर एक बीएलओ की तैनाती की गई, जिन्हें वोटर लिस्ट में मिलने वाली खामियों को न सिर्फ घर-घर जाकर दूर करना था, बल्कि जिन वोटर्स के नाम अब तक लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उनका नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म-6 भरवाना था। इतना ही नहीं जो लोग दुनिया से रुखसत हो गए, उनके नाम उन्हें लिस्ट से डिलीट भी कराने थे। मगर जब चुनाव आया तो मृत लोगों के नाम लिस्ट में दिखे और जो जीवित थे वे वोटर आईडी कार्ड लेकर घूमते रहे लेकिन लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वोट नहीं डाल सके।

दो साल में तीन बार अपडेशन

साल 2015-16 और 2016-17 में वोटर लिस्ट को तीन बार अपडेट किया गया। इसके लिए सभी बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए सभी बीएलओ को पहले दो फेज में 2500 और उसके बाद 3500 रुपए मानदेय भी दिया गया। तीन बार हुए इस अपडेशन वर्क में एक बीएलओ को 8500 रुपए दिए गए। इस अपडेशन वर्क में 2015-16 और 2016-17 के फ‌र्स्ट और सेकेंड फेज में 3491, वहीं थर्ड फेज में 3705 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। इस तरह से जिम्मेदारों ने करीब तीन करोड़ 15 लाख रुपए खर्च कर डाले। इसके बाद भी हालत यह है कि अब तक वोटर लिस्ट नहीं सुधर सकी है और इसके अपडेशन का काम फिर एक जुलाई से शुरू किया गया है।

31 जुलाई तक चलेगा कैंपेन

वोटर्स को एड करने के लिए एक जुलाई से चलने वाले इस कैंपेन में नए वोटर्स को शामिल करने पर जोर होगा। इसमें वह वोटर्स भी अपना नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसका किन्हीं कारणों से वोटर लिस्ट से नाम कट गया है, लेकिन उनके पास अब भी वोटर कार्ड है और वहीं रह रहे हैं। इस ड्राइव की शुरुआत से ही बीएलओ सभी वोटर्स के घर-घर जाकर डाटा कलेक्ट करने के साथ ही डिलीशन करेंगे। जो वोटर्स एड नहीं हैं, उन्हें ऑन स्पॉट फॉर्म 6 भरवाया जएगा। वहीं अगर घर में से कोई मेंबर कम हो गया है, तो उनका नाम लिस्ट से निकलवाने के लिए संबंधित फॉर्म भरवाया जाएगा। सिर्फ 9 और 23 जुलाई को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ्स पर मौजूद रहेंगे।

कहां कितना हुआ है खर्च

फेज 1 - 2015-16

तहसील विधानसभा बीएलओ धनराशि

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 279 495225

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 089 157975

सदर पिपराइच 363 644325

सदर गोरखपुर शहर 435 772125

सदर गोरखपुर ग्रामीण 395 701125

सहजनवां सहजनवां 292 518300

खजनी सहजनवां 76 134900

खजनी खजनी 382 678050

चौरीचौरा चौरीचौरा 328 582200

बांसगांव बांसगांव 407 722425

गोला गोला 445 789875

टोटल 3491 6196525

फेज 2 - 2016-17

तहसील विधानसभा बीएलओ धनराशि

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 279 697500

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 089 222500

सदर पिपराइच 363 907500

सदर गोरखपुर शहर 435 1087500

सदर गोरखपुर ग्रामीण 395 987500

सहजनवां सहजनवां 292 730000

खजनी सहजनवां 76 190000

खजनी खजनी 382 955000

चौरीचौरा चौरीचौरा 328 820000

बांसगांव बांसगांव 407 1017500

गोला गोला 445 1112500

टोटल 3491 8727500

फेज 3 - 2016-17

तहसील विधानसभा बीएलओ धनराशि

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 298 1043000

कैंपियरगंज कैंपियरगंज 096 336000

सदर पिपराइच 399 1396500

सदर गोरखपुर शहर 474 1659000

सदर गोरखपुर ग्रामीण 422 1477000

सहजनवां सहजनवां 302 1057000

खजनी सहजनवां 79 276500

खजनी खजनी 408 1428000

चौरीचौरा चौरीचौरा 355 1242500

बांसगांव बांसगांव 411 1438500

गोला गोला 461 1613500

टोटल 3705 12967500

किस तहसील को मिले कितने पैसे

तहसील धनराशि

कैंपियरगंज 2235725

सदर 10349050

सहजनवां 2305300

खजनी 3662450

चौरीचौरा 2644700

बांसगांव 3178425

गोला 3515875

टोटल 27891525